आज ऐसा समय आ गया है जब इंसान Money के पीछे भाग रहा है। दिन रात मेहनत कर रहा है अपने शरीर और स्वास्थ्य को देखे बिना पैसे के पीछे दौड़ रहा है। Money तो पैदा करना 99 फ़ीसदी लोग जानते हैं। किंतु Money को कैसे बचाना है .इस बारे में 99 फ़ीसदी लोग नहीं जानते हैं .हालात ऐसे हो जाते हैं कि अगर कोई व्यक्ति 40 हजार रुपए पैदा करता है और उसका खर्चा 45000 हजार रुपये है। ऐसे में उस व्यक्ति पर 5000 हजार रुपये का कर्ज हर माह के हिसाब से चढ़ता जाता है। और जब यह बढ़ ज्यादा है तो उसे उतारने के लिए बैंक से लोन लेना पड़ता है या किसी रिश्तेदार से उधार लेना पड़ता है। ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति ना बैंक का ही पैसा अदा कर पाता है और ना ही रिश्तेदार द्वारा लिए गए पैसे को अदा कर पाता, फिर वह स्थित आती है की वह डिप्रेशन में चला जाता है।
आज हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि पैसे को कैसे बचाना है। बहुत लोग इंश्योरेंस में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं। मेरा प्रश्न यह है क्या इंश्योरेंस में पैसा इन्वेस्ट करना सही है? इंश्योरेंस का मेरा मतलब किसी भी बीमा कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करना। बीमा कंपनी में जब हम पैसे को इन्वेस्ट करते हैं तो उसी स्थिति में हमें 15 से 20 साल तक अपना और बच्चों का पेट काट-काट कर पैसा जमा करना पड़ता हैं।
अब सवाल यह उठता है की इंश्योरेंस के अंत में हमें क्या मिलता है। हम अपने बच्चों के लिए क्या छोड़ जाते हैं? मान लिया किसी व्यक्ति का इंश्योरेंस है और वह ₹10000 छमाही किस्त भरता है 20 साल में उसे रिटर्न के रूप में ₹300000 मिलना है जबकि उसका रिस्क कवर सिर्फ ₹300000 है। क्या ₹300000 से 20 साल बाद हमें कुछ फायदा होगा। शायद इसका जवाब हर कोई नहीं मैं देगा। क्योंकि 20 साल बाद जो हमने पैसा इन्वेस्ट किया है वह ₹300000 मिलेगा इसका मतलब हमने अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया और पूरा पैसा बर्बाद कर दिया।
अब आपको यह भी बता दें कि जब हम इंडोर इंश्योरेंस में अपना बीमा करवाते हैं। उसी स्थिति में हमारा 10 से लेकर 30 पर्सेंट तक पैसा कमीशन के रूप में एजेंट को जाता है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम अपना पैसा एजेंट को क्यों दे रहे हैं ? बिना एजेंट कुछ होना नहीं है। कोई भी आपका बीमा करेगा वह एजेंट बनेगा और इंश्योरेंस कंपनी उसे भारी भरकम आपके पैसे से रकम देती है। इसलिए मेरे हिसाब से कभी भी इंडोर इंश्योरेंस नहीं कराना चाहिए।
अगर कराना है तो टर्म इंश्योरेंस कराएं। टर्म इंश्योरेंस का नाम लेते ही एजेंट आपको 20 तरीकों से धमकाने जैसा काम करेगा। क्योंकि इसमें उसको कुछ भी मिलने वाला नहीं। इसलिए टर्म इंश्योरेंस की वह आपको कभी सलाह नहीं देगा। अब मैं आपको बता दूं इंश्योरेंस का मतलब यही होता है की किसी व्यक्ति के बाद उसके परिवार को क्या मिलना।
अगर आप इंडोर इंश्योरेंस कराते हैं तो वही आपको ₹300000 में संतुष्ट होना पड़ेगा लेकिन अगर टर्म इंश्योरेंस कराते हैं तो आपको अगर आप खुद बच गए तो टर्म इंश्योरेंस में शायद आपको कुछ नहीं मिलेगा। लेकिन अगर आप किसी वजह से नहीं रहे तो आपके परिवार को एक करोड़ तक का रिस्क कवर मिलेगा। बीमा का असली मतलब ही रिस्क कवर होता है। अब आप खुद सोचिए की एक करोड़ का अगर टर्म के रूप में आपके परिवार को मिलेगा तो लगभग ₹60000 प्रति माह आपके परिवार को मिलता रहेगा। जिससे आपके ना होने से भी परिवार पर किसी तरह का संकट नहीं आएगा। इसके अलावा इन्वेस्ट करने के लिए और भी कई तरीके हैं जिनकी चर्चा में नीचे करता हूं।
Invest as a Fixed Deposit
अब आप पहले तो यह सोचेंगे कि कितनी वाहियात बात कर रहे हैं। लेकिन जब पूरा गणित समझेंगे तो शायद आप समझ जाएंगे की Fixed Deposit में इन्वेस्ट करना कितना सही है। अगर कोई व्यक्ति ₹10000 Fixed Deposit में 20 साल के लिए 6% ब्याज पर Invest करता है तो उसे रिटर्न में लगभग 32000 रुपए मिलेंगे।
इसी प्रकार अगर कोई व्यक्ति दो लाख रुपए 20 वर्ष के लिए Invest करता है तो उसे लगभग 6.5 लाख रुपए रिटर्न में मिलेंगे। अब सोचने वाली यह बात है कि इतना छोटा सा Amount इन्वेस्ट करने पर हमें कितनी बड़ी रकम मिल रही है। वहीं अगर हम इंश्योरेंस कराते और 20 साल तक जमा करते तो हमें सिर्फ ₹300000 मिलता। FD का कई लोग फार्मूला ही नहीं समझ पाते हैं। Simple सी बात कि FD पर चक्रवृद्धि ब्याज लगता है। जिससे हर साल हमारी बढ़ी हुई रकम को इन्वेस्ट की गई रकम में छोड़कर ब्याज लगाया जाता है। इसी तरीके से अगर 2-4 एफडी कर दी जाए तो 20 साल बाद आदमी लखपति बन जाएगा। जबकि इंश्योरेंस में 20 साल बाद भी व्यक्ति उसी जगह पर वापस लौट कर आ जाएगा। जहां से उसने शुरुआत की थी।
Invest in SIP
एसआईपी भी इन्वेस्ट करने का बहुत ही बेहतरीन तरीका है इससे भी आप की रकम कई गुना बढ़ती है। यह भी बहुत ही बेहतरीन बचत का तरीका है।
Mutual Fund
Mutual Fund से अक्सर लोग डरते से रहते हैं। लेकिन अगर Mutual Fund
का फंडा समझ जाएंगे तो आपको कभी भी नुकसान नहीं होगा। Mutual Fund का सिंपल फंडा है। माना आपने किसी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट किया है और वह पैसा घटकर ₹100 से ₹80 हो गया। उस समय आपको तत्काल उस पैसे को वहां से उठाकर उस जगह इन्वेस्ट करेंगे जो अच्छी कंपनी होगी और जो उस समय पर मिडिल में होगी। अब हमने ₹20 का नुकसान किया लेकिन हमने मिडिल में इन्वेस्ट किया अगर वहां से वह कंपनी के शेयर नीचे गिरते हैं तो भी हमें ज्यादा नुकसान नहीं होगा और अगर ऊपर उठती हैं तो सिर्फ फायदा ही फायदा होगा। मिडिल में कंपनी के और नीचे गिरने के चांस ना के बराबर होते हैं जबकि ऊपर उठने के 100% चांस होते हैं।
बचत खाते में पैसा रखने वालों के लिए
बचत खाते में पैसा रखना किसी मूर्खता से कम नहीं है। सपोज मान कर चलते हैं कि हमारा ₹200000 बैंक में बचत खाते के रूप में पड़ा है। बैंक वही पैसा उठाकर फिक्स डिपॉजिट में लगा देती है तो बैंक को अगर आप 1 साल में वापस लेते हैं तो आपको ₹206000 रिटर्न होंगे और बैंक आपके ही पैसे से ₹6000 कमा लेगी।
इसलिए मैं आपको राय देना चाहूंगा कि आप पैसा कमाने से ज्यादा ध्यान पैसा इन्वेस्ट करने में दें। अगर एक व्यक्ति स्मार्ट तरीके से पैसा इन्वेस्ट करता है तो वह 20 साल में करोड़पति बन सकता है। किंतु अगर एक व्यक्ति इसी तरह बचत खाते में पैसे रखता है तो वह फायदे की जगह अपना नुकसान ही करता रहता है। जैसा मैं आपको उदाहरण के द्वारा समझा चुका हूं।
आशा करता हूं आपको जानकारी पसंद आई होगी और मैं टूथ मंथन का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं जो मुझे अपने प्लेटफार्म के माध्यम से लाखों लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का मौका दिया।
ए. आर. पाटेकर, अहमदाबाद, गुजरात
Finance Expert
यदि आपके पास हिंदी में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी ईमेल आई डी है: [email protected]. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ प्रकाशित करेंगे. धन्यवाद!
buy viagra online canada п»їviagra pills
online doctor prescription for viagra
viagra over the counter walmart buy generic 100mg viagra online
buy viagra online usa
when will viagra be generic viagra from india
viagra over the counter walmart
generic viagra walmart viagra amazon
viagra without a doctor prescription